इंदौर । लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों को अपने ठिकाने तक पहुंचाने के लिये राज्य शासन और इंदौर जिला प्रशासन ने इंदौर-रीवा स्पेशल ट्रेन के जरिए डेढ़ हजार प्रवासियों को अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। इनमें अधिकतर लोग रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, ड़िडोरी जैसे क्षेत्रों के थे।
ये भी पढ़ें- महिला SDM ने दूसरे SDM का काटा चालान, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ..
रेल्वे स्टेशन पर जल संसाधन मंत्री और इंदौर संभाग के प्रभारी तुलसीराम सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने यात्रियों को विदाई दी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1484 प्रवासियों को रवाना किया गया है। मंत्री सिलावट ने यात्रियों से चर्चा भी की, उन्होंने स्वयं अपने हाथों से यात्रियों को पानी की बोतल, बिस्कुट,भोजन के पैकेट वितरित किए।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार 55 ,अब तक स्वस्थ हुए 26 हजार 400
सभी यात्रियों ने शासन, प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था की सराहना की, उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें ट्रेन गुरुवार सुबह 9:00 बजे तक रीवा पहुंचेगी।