भगवान राम के पोस्टर पर कांग्रेस में शुरू हुई ‘टोपी और टीके की सियासत’, कई अल्पसंख्यक नेताओं ने दिया इस्तीफा

भगवान राम के पोस्टर पर कांग्रेस में शुरू हुई 'टोपी और टीके की सियासत', कई अल्पसंख्यक नेताओं ने दिया इस्तीफा

भगवान राम के पोस्टर पर कांग्रेस में शुरू हुई ‘टोपी और टीके की सियासत’,  कई अल्पसंख्यक नेताओं ने दिया इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: August 11, 2020 2:14 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले सरकार गिरी, फिर पार्टी में टूट फूट हुई और अब पार्टी के भीतर ही टोपी और टीके पर सियासत शुरु हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में भगवान राम के आदमकद पोस्टर पार्टी के ही कुछ नेताओं को रास नहीं आ रहा। कांग्रेस के बड़े नेताओं का भगवा पहनना और भगवान राम के जयकारे लगाने को लेकर भी पार्टी के एक धड़े में नाराजगी है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं को भगवान राम के पीसीसी में पोस्टर लगाना इतना नागंवार गुजरा की इस्तीफा देने की नौबत आ गई और अब सियासत भी जोरों पर चल रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अब कोई भी व्यक्ति राशनकार्ड या राशन से नहीं रहेगा वंचित, सार्वभौम PDS से 96 फीसदी आबादी को खाद्यान्न सुरक्षा

खरगौन जिला कांग्रेस प्रवक्ता यासिर पठान ने कहा है कि दरअसल अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमिपजून के मौके पर जो जलसा पीसीसी में हुआ, उससे पार्टी के अल्पसंख्यक नेता खफा हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तमाम पदाधिकारी हैं, जो नाराज़ भी हैं और पार्टी फोरम पर अपनी बात भी रख चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी पदाधिकारी हैं, जिनकी नाराज़गी इतनी बढ़ी की उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा तक दे दिया। दरअसल कांग्रेस के माइनॉरिटी नेताओं की नाराजगी की असल वजह भगवान राम का नाम खुलेआम लेना है। कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता मानते हैं कि पीसीसी में भगवान राम के पोस्टर लगाने, दीए जलाने से कांग्रेस की सेक्यूलर इमेज को धक्का लगा है।

 ⁠

Read More: मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, उनकी लिखी पंक्तियां- ‘दो गज सही मगर यह मेरी मिल्कियत तो है.. ऐ मौत तूने मुझे जमीदार कर दिया’

जिला कांग्रेस अल्संख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल सरदार ने कहा है कि मध्यप्रदेश में टोपी और टीके की सियासत नई नहीं है। लोकसभा चुनावों के दौरान खुद राहुल गांधी जब सतना के चित्रकूट मंदिर गए थे, तब भी बीजेपी ने कांग्रेस की टोपी, टीके को लेकर खिंचाई की थी। हालांकि कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं की नाराजगी से खुद कांग्रेस के सीनियर विधायक लक्ष्मण सिंह भी इत्तेफाक रखते हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अब न बहुसंख्यकों की रही न ही अल्पसंख्यकों की।

Read More: रूस में बन गई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन! पश्चिमी देशों समेत वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गनाइजेशन ने जताई चिंता, जानिए वजह


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"