शहर के सबसे बड़े अस्पताल से चोरी हुआ नवजात शिशु मिला, माता-पिता के चेहरे पर लौटी खुशी | Stolen newborn baby found from the city's largest hospital Joy returned to parents' faces

शहर के सबसे बड़े अस्पताल से चोरी हुआ नवजात शिशु मिला, माता-पिता के चेहरे पर लौटी खुशी

शहर के सबसे बड़े अस्पताल से चोरी हुआ नवजात शिशु मिला, माता-पिता के चेहरे पर लौटी खुशी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : November 20, 2020/4:09 am IST

इंदौर । एमवायएच अस्पताल से चोरी हुआ नवजात शिशु मिल गया है,अज्ञात शख्स संयोगितागंज थाना के गेट पर बच्चे को छोड़ गया है। बच्चा मिल जाने के बाद उसके माता-पिता के चेहरे की रौनक लौट आई है। रविवार को एमवायएच के प्रसूति वार्ड से नवजात बच्चा चोरी हो गया था।

ये भी पढ़ें:- युवती ने कार्यालय की इमारत से कूदकर आत्महत्या की

शहर के सबसे बड़े अस्पताल से नवजात के चोरी होने से हडकंप मच गया था। नर्स बनकर एक महिला ने नवजात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। नवजात शिशु की चोरी करते आरोपी महिला CCTV कैमरे में कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया था।

ये भी पढ़ें:- बिना मंजूरी दिए केन्द्र को फाइलें भेज रही हैं बेदी, इससे विकास बाधि…

परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संयोगितागंज पुलिस मामले की जांच कर रही थी, बच्चा मिल जाने के बाद पुलिस एब चोर की तलाश में जुट गई है।