बालिका छात्रावास में मिला संदिग्ध युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालिका छात्रावास में मिला संदिग्ध युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालिका छात्रावास में मिला संदिग्ध युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 29, 2019 9:11 am IST

देवास। सोनकच्छ में बीती देर रात शासकीय सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की ओर से संचालित बालिका छात्रावास में एक संदिग्ध युवक मिला। दरअसल एसडीएम अंकिता जैन छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुंची थी जहां उन्होंने एक बाइक खड़ी देखी, जिसके बाद निरीक्षण के दौरान सबकुछ सामने आया।

ये भी पढ़ें:भूपेश ने मोदी पर दागे तीखे सवाल, कहा- अमित शाह सेना के प्रवक्ता हैं या सरकार के…

बता दें कि, SDM ने छात्रवास की लड़कियों और वार्डन से पूछताछ की पहले तो सभी ने मना कर दिया लेकिन बाद में थोड़ी सख्ती के बाद वार्डन ने कबूल किया कि उसके दोस्त की बाइक है। जो कभी कभी हीं आता जाता है। इसके बाद SDM ने वार्डन से उस संदिग्ध युवक को फोन लगवाया और युवक को हॉस्टल बुलवाया।

 ⁠

ये भी पढ़ें:अभिनेता गोविंदा ने की सीएम कमलनाथ से मुलाकात, कयासो पर कहा-नई फिल्म के प्रोजेक्ट पर हुई 

इसके बाद फोन लगाने पर छत से किसी के चलने की आवाज आई और दरवाजा खोलने पर वार्डन का दोस्त मिला। जहां युवक को फौरन पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके साथ ही FIR दर्ज की गई है। SDM के मुताबिक पहले ही उन्हें इस बात की शिकायत मिली थी कि कोई लड़का यहां आता जाता है। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।


लेखक के बारे में