15 फरवरी को चुनी जाएगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
15 फरवरी को चुनी जाएगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5 वनडे और दो टी-20 मैच का मुकाबला होना है। इस सीरीज के लिए चयन 15 फरवरी को होगा. चयन समिति की मुंबई में होने वाली इस बैठक में चयनकर्ताओं का ध्यान वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा।इस सीरीज के बाद खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने हाथ आजमा सकते हैं। चयन समिति इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी। ऐसे में चयन समिति के लिए टीम में सही संतुलन बनाना बड़ी चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, पेश नहीं हो सके तीन तलाक और सिटिजनशिप विधेयक
सूत्रों के मुताबिक, टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी में आराम दिया गया था। आप रोहित को भी कुछ मैचों में आराम करते देख सकते हैं। लेकिन साथ ही यह अहम है कि भारत सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का मौका नहीं दे और इसके साथ सुनिश्चित करे की ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में जाने से पहले उसकी खोई हुई लय लौटने ना दें।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के स्कूल में भयानक विस्फोट 10 बच्चे घायल
भारत के खिलाफ सीरीज ऑस्ट्रेलिया के आत्मविश्वास में इजाफा कर सकती है। हालांकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है। न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान उन्हें आराम दिया गया था। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी

Facebook



