थाना प्रभारी ने शहीद के परिजनों के साथ मनाई होली, गांव वालों ने किया पुलिस का आदर-सत्कार

थाना प्रभारी ने शहीद के परिजनों के साथ मनाई होली, गांव वालों ने किया पुलिस का आदर-सत्कार

थाना प्रभारी ने शहीद के परिजनों के साथ मनाई होली, गांव वालों ने किया पुलिस का आदर-सत्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: March 21, 2019 12:00 pm IST

गरियाबंद । पूरा देश होली के रंगो से सराबोर है। शहीदों के परिवार इस त्यौहार की खुशी से महरुम ना रहे इसे ध्यान में रखते हुए गरियाबंद की देवभोग पुलिस ने शहीद के परिजनों के साथ होली मनाने का फैसला किया। थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने छत्तीसगढ़ पुलिस में रहे शहीद भोजराज तांडिल के गांव करचिया पहुंचकर उनके परिजनों और ग्रामीणों के साथ होली का पर्व मनाया।

ये भी पढ़ें- फेसबुक के रास्ते अमेरिका से होशंगाबाद पहुंचा किसान का प्यार, दोस्ती…

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को साथ में लेकर शहीद भोजराज तांडिल के छायाचित्र पर रंग गुलाल लगाकर उन्हें श्रध्दांजलि दी। थाना प्रभारी ने शहीद जवान के परिजनों को गुलाल लगाकर बेटे की कमी को दूर करने का प्रयास किया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया। देवभोग पुलिस की इस पहले से ना केवल शहीद के परिजन बल्कि करचिया गांव के लोग भी का भी प्रभावित दिखे।

 ⁠


लेखक के बारे में