ट्रेन में रोता मिला दुधमुंहा बच्चा, टी सी की बर्थ पर छोड़ा मासूम को

ट्रेन में रोता मिला दुधमुंहा बच्चा, टी सी की बर्थ पर छोड़ा मासूम को

ट्रेन में रोता मिला दुधमुंहा बच्चा, टी सी की बर्थ पर छोड़ा मासूम को
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: February 17, 2019 8:52 am IST

अनूपपुर । दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस में एक पांच माह का दुधमुंहा बच्चा लावारिस हालत में मिला है। ट्रेन क्रमांक 18241 के कोच नंबर एस-4 के टीटी बर्थ 07 में ये बच्चा मिला है। अनूपपुर स्टेशन पर जब टिकट निरीक्षक अजित आनंद अपनी बर्थ पर पहुंचे तब उन्हें ये बच्चा नजर आया।

ये भी पढ़ें – पुलवामा आतंकी हमले से भावुक हुए फिल्म ‘उरी’ के विक्की कौशल, मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत

दरअसल ड्यूटी में तैनात टिकट निरीक्षक अजित आनंद रायपुर से अम्बिकापुर जा रहे थे। अनूपपुर स्टेशन में उतरने के बाद जैसे ही कोच नंबर एस-4 के अपनी बर्थ में आये तो 4 से 5 माह का एक बालक उनके सीट पर लेटा हुआ रो रहा था। काफी देर इंतजार करने के बाद जब बच्चे के पास कोई नहीं आया तो उन्होंने बच्चे को जीआरपी अनूपपुर के हेंड ओवर कर दिया गया ।

 ⁠

ये भी पढ़ें  – नियमित योग अभ्यास योजना शुरु, तनावमुक्त होने पुलिसकर्मी कर रहे योग

बच्चे को जिला अस्पताल के बाल गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है । डाक्टरों के मुताबिक बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है, बाल गहन चिकित्सा कक्ष में बच्चे का ध्यान नर्स रख रहीं हैं। जीआरपी बच्चे के असली माता पिता की तलाश कर रही है।


लेखक के बारे में