नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जरुरतमंदों से वसूलते थे मोटी रकम

नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जरुरतमंदों से वसूलते थे मोटी रकम

नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जरुरतमंदों से वसूलते थे मोटी रकम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: March 24, 2019 10:15 am IST

रायपुर । राजधानी में नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। मामले में पुलिस ने बच्चा बेचने वाली मां सहित तीन महिला और 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार की रहने वाली ईश्वरी चेलक दो माह पहले अंबेडकर अस्पताल पहुंची थी। जहां उसकी मुलाकात ममता गोस्वामी नाम की महिला से हुई थी। ईश्वरी ने 7 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था, 9 मार्च को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

अस्पताल में ईश्वरी ने ममता को बताया कि उसे पहले से तीन बेटियां हैं । इस वजह से घर में लड़ाई होती है। वो बच्चे को अनाथालय में छोड़ देगी। इस बात कोजानने के बाद ममता, ईश्वरी को अपने घर टाटीबंध ले आई थी। ममता ने ईश्वरी की मुलाकात रुपा सिंह राठौर नाम की लड़की से करवाई थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सेवा सहकारी बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर समेत कई जरुरी दस्तावेज जलकर …

रुपा सिंह राठौर ने अनाज व्यापारी संजय गंडात्रे से संपर्क कर उसके दीदी और जीजा भूपेश माखीजा को ईश्वरी से मिलवाया था। भूपेश मखीजा सरायपाली में रहता हैं,इस परिवार को पिछले 11 साल से बच्चा नहीं हो रहा था। भूपेश मखीजा ने ईश्वरी से उसकी बेटी ले ली थी और आरोपियों को तकरीबन 50 हजार रुपए दिए थे।मदौहापारा पुलिस इस पूरे मामले में विभिन्न लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।


लेखक के बारे में