बक्सवाहा में देश की सबसे बड़ी हीरा खदान ! सरकार ने खुदाई के लिए इस बड़े ग्रुप को दिया गया टेंडर, बड़ी चुनौती का करना होगा सामना

बक्सवाहा में देश की सबसे बड़ी हीरा खदान ! सरकार ने खुदाई के लिए इस बड़े ग्रुप को दिया गया टेंडर, बड़ी चुनौती का करना होगा सामना

बक्सवाहा में देश की सबसे बड़ी हीरा खदान ! सरकार ने खुदाई के लिए इस बड़े ग्रुप को दिया गया टेंडर, बड़ी चुनौती का करना होगा सामना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: May 26, 2021 5:48 pm IST

छतरपुर । मध्यप्रदेश सरकार ने छतरपुर के बक्सवाहा में हीरा की खुदाई के लिए आदित्य बिरला ग्रुप को टेंडर दिया है। सरकार ने जिस इलाके को माइनिंग के लिए दिया है वो देश में सबसे बड़ा हीरा खदान का इलाका माना जाता है।

Read More News: कश्मीर और फलस्तीन के लिए गिरा दो परमाणु बम.. पाकिस्तानी संसद में सांसद

 इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कंपनी को यहां माइनिंग के लिए टेंडर दिया गया था, लेकिन कुछ वजहों से वो कंपनी बीच में ही छोड़कर चली गई। ऐसा बताया जाता है कि पर्यावरण क्लीयरेंस का नहीं मिलना सबसे बड़ी वजह रही। साथ ही उस इलाके में रह रहे लोग भी अपने अधिकार के लिए लड़ रहे हैं और नहीं चाहते थे कि कंपनी माइनिंग करें।

 ⁠

Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !

अब नए टेंडर के बाद इस कंपनी के पास भी लोगों को समझाने और पर्यावरण के मानकों पर खरा उतरने की चुनौती होगी।


लेखक के बारे में