20 हजार की सैलरी लेने वाला अधिकारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

20 हजार की सैलरी लेने वाला अधिकारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

20 हजार की सैलरी लेने वाला अधिकारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: February 27, 2021 7:38 am IST

मंदसौर। जिले में आज शनिवार सुबह छह बजे लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिले की धुंधड़का सहकारी सोसायटी के प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ के घर ग्राम लादुसा में छापामार कार्रवाई की गई। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की गई कार्रवाई में घर की स्थिति देखकर टीम की आंखें फटी रह गई।

चौंकाने वाली बात यह है कि महज 20 हजार रुपए के मासिक वेतन लेने वाले प्रबधंक के पास अलिशान मकान, जेवरात ओर वाहन मिले है। प्रबंधक के पास इतनी संपत्ति कहां से आई इसकी जांच जा रही है। दोपहर तक हुई जांच में एक आलीशान मकान, तीन लाख रुपए नगदी के साथ, 300 ग्राम सोने और डेढ़ किलो चांदी की ज्वेलरी, कार बाइक के साथ कृषि भूमि और अन्य जगहों पर भूखंड के दस्तावेज मिले हैं।

 ⁠

Read More News:  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 279 नए संक्रमितों

शनिवार सुबह लोकायुक्त संगठन उज्जैन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची 10 सदस्यीय टीम ने ग्राम लदूसा में प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ के घर में छापामार कारवाई शुरू की। 5 वाहनों में सवार होकर आई करीब 20 लोगों की लोकायुक्त टीम ने पूरे घर की तलाशी ली।

Read More News:  आर्थिक सर्वेक्षण पर तकरार! रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, तो कोरोना काल को देखते हुए एक्सपर्ट बता रहे बेहतर

अभी ज्वेलरी, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात व अन्य सामान एक जगह एकत्र कर गिनती की जा रही है, जो दोपहर तक जारी रहेगी। जिले के ग्राम धुंधड़का की सोसायटी लगातार भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहती है। यहां खाद घोटाला, कृषि ऋण घोटाले सहित कई मामले उजागर हो चुके हैं। समिति प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ इस मामले में निलंबित भी हो चुका है। लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते हमेशा क्लीनचिट मिलती रही है। लेकिन इस बार बैंक प्रबंधक नंदकिशोर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया।

Read More News:  छत्तीसगढ़ बजट 2021: सदन में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मामला, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिया ये जवाब


लेखक के बारे में