बाढ़ से बेघर हुए लोगों का सामने आया दर्द, कहा- प्रशासन के सारे दावे झूठ, कोई नहीं कर रहा मदद
प्रभावित लोग अब बेघर लोग अब प्रशासनिक भूमि पर तिरपाल डालकर रह रहे है और अपना गुजर बसर कर रहे है।
श्योपुर। जिले में हुई लगातार बारिश के बाद बाढ़ आने से बेघर हुए लोगों के लिए प्रशासन के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं। प्रभावित लोग अब बेघर लोग अब प्रशासनिक भूमि पर तिरपाल डालकर रह रहे है और अपना गुजर बसर कर रहे है।
Read More News : ईमानदारी से कीमती नहीं लाखों के गहने! सफर के दौरान ऑटो में छूटा गहनों से भरा बैग, थाने पहुंचा ड्राइवर
प्रशासन से मदद की उम्मीद लेकर लोग अपने अपने तिरपाल डालकर बांस की परियों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। झोपड़ी में रहने वाले अधिकतर लोग अपना मकान ओर मकान में रखा सामान खो चुके है। उधर प्रशासन कोई ठोस आश्वासन तक नहीं दे पाया है।
Read More News : ससुर के छेड़छाड़ से परेशान पत्नी चली गई मायके, तो पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल वालों से लिए 40 लाख दहेज

Facebook



