लूट के आरोपियों ने टीआई की गाड़ी में टक्कर मारकर की फायरिंग, एक अन्य वारदात में जमीन बेचकर घर लौट रहे किसान से लाखों की लूट
लूट के आरोपियों ने टीआई की गाड़ी में टक्कर मारकर की फायरिंग, एक अन्य वारदात में जमीन बेचकर घर लौट रहे किसान से लाखों की लूट
मुरैना । सागरपारा टीआई की गाड़ी में टक्कर मारकर फायरिंग करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने की फिराक में थे, इसी दौरान मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा के राजघाट पुल के पास पुलिस ने नाकाबंदी लगाई गई थी, नाकाबंदी देखकर आरोपी राजस्थान की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- ममता के मंत्री जाकिर हुसैन को मौत के घाट उतारने बम से हमला, हालत गं…
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से हथियार और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ यूपी,एमपी, राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें- 3 हजार करोड़ के जमीन घोटाले में 17 आरोपियों के खिलाफ सीएम ने दिए FIR
मुरैना जिले में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, एक अन्य घटना में दिमनी थाना इलाके के सिघारी पुरा गांव के बिजली घर के पास किसान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। किसान जब अपने गांव से मुरैना शहर की तरफ आ रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर कर 3 लाख 50 हजार की लूट को अंजाम दिया, बदमाशों ने किसान के साथ जमकर मारपीट भी की, किसान के अनुसार वह अपनी जमीन बेचकर पैसे लेकर मुरैना आ रहा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- डोंगरगढ़ में रोप-वे की लगेज ट्रॉली गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने
किसान अपने गांव से मुरैना के लिए आ रहा था, उसी समय तीन बाइक सवार बदमाशों ने किसान पर हमला बोल दिया, लाठी-डंडों के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया है, किसान को गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Facebook



