डोंगरगढ़ में रोप-वे की लगेज ट्रॉली गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने बम्लेश्वरी ट्रस्ट से की पांच लाख रु मुआवजे की मांग | Worker killed by falling rope trolley of ropeway in Dongargarh Family demanded compensation of five lakh rupees from Bamleshwari Trust

डोंगरगढ़ में रोप-वे की लगेज ट्रॉली गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने बम्लेश्वरी ट्रस्ट से की पांच लाख रु मुआवजे की मांग

डोंगरगढ़ में रोप-वे की लगेज ट्रॉली गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने बम्लेश्वरी ट्रस्ट से की पांच लाख रु मुआवजे की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : February 18, 2021/5:33 am IST

डोंगरगढ़। बुधवार को डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी पहाड़ी पर स्थित रोप वे पर बड़ा हादसा हुआ था। रोप-वे की लगेज ट्रॉली टूटकर करीब 300 फीट नीचे गिर गई थी। इस हादसे में टॉली में सवार शख्स की मौत हो गई थी।

Read More News: बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ के दो जिले कोरोना मुक्त, 5 जिलों में बुधवार को नहीं मिले 1 भी मरीज

ट्रॉली के जरिए पहाड़ी पर ऊपर सामान ले जाया जा रहा था। ट्रॉली में लगेज के साथ एक शख्स भी मौजूद था। ऊंचाई से गिरने के बाद शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम गोपी पटोती है जो सिंघी गांव का निवासी था।
Read More News: सीधी बस हादसे में मृतक महिला की बेटी ने लौटाया 7 लाख का चेक, सीएम शिवराज से की नौकरी की

गुरुवार सुबह मृतक गोपी पटोती के परिजन और ग्रामीण मंदिर पहुंचे हैं। गोपी पटोती के परिजन और ग्रामीण मंदिर का गेट बंद करके मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिजन दर्शानार्थियों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। परिजनों ने बम्लेश्वरी ट्रस्ट से पांच लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।