कोरोना से बेसहारा हुए परिवारों को राज्य सरकार हर महीने देगी 5000 रु, CM शिवराज ने की पेंशन, फ्री राशन और शिक्षा देने की घोषणा
कोरोना से बेसहारा हुए परिवारों को राज्य सरकार हर महीने देगी 5000 रु, CM शिवराज ने की पेंशन, फ्री राशन और शिक्षा देने की घोषणा
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण के कारण बेसहारा हुए परिवारों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार बच्चों और परिवारों को मुफ्त राशन, परिवारों को पेंशन और बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देंगी।
Read More News: पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने किया हमला, महिला टीआई गंभीर रुप से हुईं घायल, शादी समारोह रुकवाने गई
इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बेसहारा हुए एपरिवारों की चिंता हमारी है। राज्य सरकार बच्चों परिवारों की चिंता करेगी। बेसहारा परिवारों को पेंशन,निशुल्क राशन, नि:शुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देगी। बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में मध्यप्रदेश पहला राज्य बना है।
Read More News: केंद्रीय नेताओं के निशाने पर छत्तीसगढ़ ! केंद्र Vs छत्तीसगढ़..तकरार जारी है !
सरकार ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया। घर में कोई कमाने वाला नहीं है। ऐसे परिवारों को 5000 प्रति माह पेंशन देगी। सीएम शिवराज ने कहा कि दुखी परिवारों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते। उनका सहारा हम हैं प्रदेश की सरकार है। ऐसे बच्चों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो प्रदेश के बच्चे हैं, प्रदेश उनकी देखभाल करेगा, प्रदेश उनकी चिंता करेगा।
Read More News: 465 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रायपुर पहुंचे, केंद्र सरकार के माध्यम से कराए गए उपलब्ध

Facebook



