दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ में तैनात रहेंगे स्वयं सेवक, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की भी करेंगे मदद

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ में तैनात रहेंगे स्वयं सेवक, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की भी करेंगे मदद

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथ में तैनात रहेंगे स्वयं सेवक, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की भी करेंगे मदद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: April 15, 2019 2:12 pm IST

जबलपुर । दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संस्कारधानी में स्वयंसेवियों को ट्रेनिंग दी गई । दिव्यांगों को वोट डालने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जबलपुर में निर्वाचन अधिकारीयों ने मतदान केंद्रों पर तैनात किये जाने वाले दिव्यांग मित्रों (स्वयंसेवी ) को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया । स्वयंसेवियों को दिव्यांगो की वोट डालने में सहायता करने के दौरान आचार संहिता का कैसे पालन करना है, इसकी भी ट्रेनिंग दी गई।

ये भी पढ़ें- पार्षद निर्वाचन के लिए भी खर्च सीमा तय करने विचार करे चुनाव आयोग, जबलपुर हाईकोर्ट ने

दरअसल जबलपुर जिले में 25 हजार से ज्यादा दिव्यांग वोटर हैं, जिन्हें मतदान केंद्र तक लाने ले जाने के लिए वाहनों के अलावा दिव्यांग मित्रों को भी तैनात किया गया है। स्वयं सेवी दिव्यांगों को वोट डालने में उनकी मदद करेंगे। जबलपुर की अपर कलेक्टर रजनी सिंह के मुताबिक दिव्यांग मित्र मतदान वाले दिन दिव्यांग मतदाताओ को व्हील चेयर में बैठाने से लेकर ईवीएम मशीन तक लाने ले जाने का काम दिव्यांग मित्रों को दिया गया है। वोटिंग के लिए दिव्यांगों को मतदान के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। दिव्यांग मित्र ही उन्हें अपने साथ ले जाकर मतदान करवाएंगे और पुनः उन्हें मतदान केंद्र से गाड़ी तक छोड़ कर आएंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग देखे पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक, सुप्रीम कोर्ट ने फिर डाली गेंद EC के पाले में

अपर कलेक्टर की माने तो दिव्यांग मतदाताओ की श्रेणी में निर्वाचन आयोग ने शारीरिक रूप से अक्षम, गर्भवती महिलाएं और 80 साल से ऊपर के मतदाता को शामिल किया है, जिन्हें दिव्यांग मित्र अपनी मदद देंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान केंद्रों में दिव्यांग मित्रों को तैनात किया जाएगा। दिव्यांग मित्रों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देने आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर रजनी सिंह सहित सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


लेखक के बारे में