शहर में पानी की किल्लत, बीजेपी ने कहा- सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध
शहर में पानी की किल्लत, बीजेपी ने कहा- सड़क पर उतरकर करेंगे विरोध
जबलपुर। शहर में पर्याप्त पानी होने का बाद भी आए दिन पानी की किल्ल्त हो रही है। दरअसल नगरीय आवास एवं विकास विभाग ने निजी टैंकरों से होने वाली पानी की सप्लाई पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय आवास एवं विकास विभाग से जारी फरमान के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत, आस-पास अफरातफरी का माहौल
निगम अधिकारियों की माने तो नगरीय आवास एवं विकास विभाग ने टैंकरों से पानी सप्लाई में होने वाले खर्च को बचाकर उस राशि से स्थाई सोर्स का विकास करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लोगों को वहीं पर पानी मिल सकें। जिसके लिए निगम ने सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। जैसे ही सर्वे पूरा हो जाएगा वैसे ही स्थाई तौर पर पानी की व्यवस्था करने का काम शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ईवीएम का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगेगा जीपीएस
वहीं जबलपुर के पहाड़ी इलाकों में निजी टैंकरों से पानी सप्लाई रोकने से पानी की किल्लत बढ़ जाएगी। मामले में बीजेपी नेताओं का कहना है कि यदि टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं की जाती है, तो वह इसके विरोध में सड़कों पर उतर आएंगे

Facebook



