प्रदेश में अभी नहीं होगी अच्छी बारिश, सूरज की तपिश से बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने बताई ये वजह

प्रदेश में अभी नहीं होगी अच्छी बारिश, सूरज की तपिश से बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने बताई ये वजह

प्रदेश में अभी नहीं होगी अच्छी बारिश, सूरज की तपिश से बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने बताई ये वजह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: July 14, 2021 2:13 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून पर ब्रेक लग गया है। जिसके चलते एक बार फिर तापमान में हुई बढ़ोतरी से लोग बेहाल हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश के लिए इंतजार करना होगा। ​एक और सिस्टम बनने में करीब एक सप्ताह लग सकता है। इस दौरान सूरज की तपिश बढ़ेगी।

Read More News:  आम जनता को बड़ी राहत! खाद्य तेलों की कीमतों में 300 रुपए तक की गिरावट, दाल के दाम भी हुए कम

बता दें कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश में एक साथ बादल छा कर बरस नहीं सकीं। आधा जुलाई बीतने को आया, लेकिन अभी भी बारिश टुकड़ों में हो रही है। जिसके चलते शहरों में जहां गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान फिर से बारिश नहीं होने से परेशान है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और सिस्टम 18-19 जुलाई को डेवलप हो रहा है। इससे तेज बारिश की आस है।

 ⁠

Read More News: आंकड़ों में भूल सुधार…मौत पर वार पलटवार! क्या है मौत के आंकड़ों के पीछ का सच? 

मौसम विभाग ने बताई ये वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में जिस सिस्टम से बारिश होने वाला था वह काफी तेजी से गुजरात की ओर बढ़ गया है। इसकी वजह से हवा की दिशा और तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। यहीं कारण है कि प्रदेश में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। फिलहाल एक सप्ताह बाद अच्छी बारिश की उम्मीद है।

Read More News:  मिशन 2023 पर भारी गुटबाजी! कार्यकर्ताओं को रिचार्ज और एकजुट करने की कोशिशें बेकार जा रही?


लेखक के बारे में