आज संकल्प रैली का आयोजन, ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में जीत पाएगी बीजेपी ?

आज संकल्प रैली का आयोजन, ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में जीत पाएगी बीजेपी ?

  •  
  • Publish Date - March 14, 2019 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

गुना। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दल प्रचार अभियान में जुट गई है। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाने जा रही है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव आज 2:30 बजे संकल्प रैली का आयोजन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- ‘किसानों पर लगे मुकदमे लिए जाएंगे वापस, राज्य सरकार 

इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली जाएगी, और फिर संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। युवराज क्लब में कार्यक्रम करने के बाद ये नेता बीनागंज पहुंचेंगे। दरअसल बीजेपी हर लोकसभा में एक-एक कार्यक्रम करके कार्यकर्ताओं को जीत का संकल्प दिलाने जा रही है।

ये भी पढ़ें:खिलाड़ी छह महीने से थी प्रेग्नेंट, विभाग को नहीं लगी भनक, प्रीमेच्योर बच्ची को दिया था जन्म

गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में पहला कार्यक्रम गुना के युवराज क्लब में रहेगा। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम राजगढ़-गुना लोकसभा क्षेत्र में गुना जिले के बीनागंज में रहेगा, इन कार्यक्रमों को लेकर बीजेपी ने पार्टी स्तर पर तैयारियों की है।