आज वैलेंटाइन डे, भोपाल- रायपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आज वैलेंटाइन डे, भोपाल- रायपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आज वैलेंटाइन डे, भोपाल- रायपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: February 14, 2021 2:54 am IST

रायपुर। प्रेम के पर्व के रूप में मनाये जाने वाले वैलेंटाइन डे पर राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के सभी पार्क, मॉल समेत सभी सार्वजनिक जगहों और पर्यटन स्थलों पर करीब 200 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन के शौचालय में लड़की से रेप,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इसके अलावा अतिरिक्त बल बसों में तैनात रहेगा, जो पूरे शहर के सभी पार्क, मॉल समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूमकर सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका

सुरक्षा बल की टीम वेलेंटाइन डे का विरोध करने वालों समेत असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगी, साथ ही सभी थानों की पेट्रोलिंग टीम को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है ।


लेखक के बारे में