40 हजार की ब्रांडेड शराब ली, पी फिर किया शराबबंदी का झूमकर प्रदर्शन, भाजयुमो के प्रदर्शन पर कांग्रेस ने दागे सवाल

40 हजार की ब्रांडेड शराब ली, पी फिर किया शराबबंदी का झूमकर प्रदर्शन, भाजयुमो के प्रदर्शन पर कांग्रेस ने दागे सवाल

40 हजार की ब्रांडेड शराब ली, पी फिर किया शराबबंदी का झूमकर प्रदर्शन, भाजयुमो के प्रदर्शन पर कांग्रेस ने दागे सवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 17, 2021 4:26 pm IST

रायपुर । भाजयुमो के प्रदर्शन पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने प्रदर्शन की तस्वीर जारी करते हुए सवाल पूछे। विकास तिवारी ने कहा- भाजयुमो के युवा नेताओ के आगे रखे खाली बंफर की बोतलों को देखिए, कोई भी 4000/- से कम नहीं और कम से कम 10 बोतल लेकर, पीकर प्रदर्शन किया है। 

ये भी पढ़ें- मंदिर से लौट रहे दंपति से लूट, फिर महिला से रेप के बाद हत्या.. 6 से…

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 40000/- हजार की पहले शराब ली, फिर पी और फिर झूम कर शराबबंदी का प्रदर्शन किया, और मजे की बात एक ने भी  सस्ती शराब नहीं ली न पी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बस…

कोरोना महामारी के तंगी के समय मे भी भाजपा के युवा नेता महंगी वाली कैसे लेकर पी रहे है…? और ये शराब कही तस्करी की तो नहीं, अगर नही है तो भाजयुमो नेता इसकी खरीदी की बिल को प्रस्तुत करें।


लेखक के बारे में