जिले में आज और कल टोटल लॉकडाउन, एक दिन पहले बाजारों में उमड़ी भीड़
जिले में आज और कल टोटल लॉकडाउन, एक दिन पहले बाजारों में उमड़ी भीड़
कटनी । कोरोना संक्रमण का बढ़ता खतरा देखकर जिला प्रशासन ने सप्ताह में 2 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन रखने का आदेश जारी किया है। शनिवार व रविवार के दिन जिले भर में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी सेवाएं बंद रहेगी। प्रशासन द्वारा सूचना जारी करने के साथ ही लोगों ने 2 दिन तक बंद रहने वाले बाजार के चलते आवश्यक सामग्री की खरीदी शुक्रवार को ही कर ली। सब्जी, फल, किराना सहित कई दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की खरीदी का कार्य जारी रहा। यही वजह है कि शुक्रवार को बाजारों और सड़कों पर अधिक भीड़ देखने को मिली।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे बैंक, जिला कलेक्टर
कटनी में 2 दिनों तक होने के चलते लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ उमड़ी। दरअसल कटनी में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है। जिसके चलते जिले में 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। जिले में अभी तक 79 मरीज सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कविता नगर इलाके के मकान में पुलिस की दबिश, संदिग्ध अवस्था में मिले 3 युवती और दो युवक
1 दिन पूर्व से ही नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शहर भर में वाहनों के माध्यम से 2 दिन तक बाजारों और सेवाओं के बंद रहने की जानकारी लोगों को दी गई।


Facebook


