बेहोशी की हालत में मिली दो पहाड़ी कोरवा बच्ची, परिवार के सदस्यों के हिसाब से पर्याप्त नहीं होता शासन की ओर से मिलने वाला चावल

बेहोशी की हालत में मिली दो पहाड़ी कोरवा बच्ची, परिवार के सदस्यों के हिसाब से पर्याप्त नहीं होता शासन की ओर से मिलने वाला चावल

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जशपुर: बगीचा में दो पहाड़ी कोरवा बच्चियां बेहोशी की हालत में मिलीं, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद दोनों ही बच्चियां स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत बगीचा के अटल आवास में रहने वाले कोरवा परिवार की दो बच्चियों को भूख लगी थी।

Read More: 48 घंटे तक बुजुर्ग की लाश के ऊपर से गुजरती रहीं गाड़ियां, सड़क हादसे में हुई थी मौत

मिली जानकारी के अनुसार घर में भी खाने को कुछ नहीं था। शासन से उन्हें 35 किलो ही चावल मिलता है, जो परिवार के सदस्यों के हिसाब से पर्याप्त नहीं। ऐसे में परिवार को कई बार भूखा रहना पड़ता है। यही वजह है कि भूख से परेशान बच्चियां साग तोड़ने खेत गईं, जहां हड़िया शराब बनाने में उपयोग होने वाला चावल फेंका हुआ मिला। इस खराब चावल खाने के बाद दोनों बच्चियां बेहोश हो गईं।

Read More: वादों पर क्यों छिड़ी जंग? चुनावी वादों को लेकर थम नहीं रहे बीजेपी के हमले…

सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, इस घटना के बाद नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराया है।

Read More: किडनैप हुआ कांग्रेस पार्षद का 7 साल का पोता, आखिरी बार देखा गया रसाइए के साथ जाते, CCTV फुटेज आया सामने