अलग- अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत, एक को चाकुओं से गोदा- लापता होमगार्ड की जलाशय में मिली लाश
अलग- अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत, एक को चाकुओं से गोदा- लापता होमगार्ड की जलाशय में मिली लाश
जबलपुर । जिले में दो अलग- अलग दो घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में गढ़ा के नारायण पार्क इलाके में हुई जहां एक युवक की चाक़ू मार की गई हत्या कर दी गई। आपसी विवाद के चलते आरोपी ने 19 वर्षीय आकाश नाम के युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। आरोपी ने आकाश पर चाकू से कई वार किए, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया है,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें- सहकारिता मंत्री ने दिए सोसायटियों के चुनाव जल्द कराने के संकेत, बीज…
एक अन्य घटना में दो दिनों से लापता होमगार्ड के जवान रवि बर्मन की लाश खमरिया थाना क्षेत्र में सोनपुर के परियट जलाशय में मिली है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से जलाशय से लाश को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात पुलिस ने कही है।
ये भी पढ़ें- जब बिना लोको पायलट चल पड़ा रेल इंजन, ट्रैक पर मची अफरा- तफरी, देखिए…

Facebook



