केंद्रीय मंत्री ने POK पर जताया भारत का अधिकार, कहा- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से नहीं डरते

केंद्रीय मंत्री ने POK पर जताया भारत का अधिकार, कहा- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से नहीं डरते

  •  
  • Publish Date - September 5, 2019 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

जबलपुर । धरती का स्वर्ग कहलाने वाले कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद लगातार पाकिस्तान भारत को युद्ध सहित परमाणु हमला करने की धमकियां देने में लगा है। पाकिस्तान से मिल रही इन धमिकयों को जहां केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकी बताया है। वहीं उससे सावधान रहने की बात भी कही है।

ये भी पढ़ें- कलेक्टर की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हुआ बोलेरो चालक, गाड़ी के उड़े…

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों को उसकी बौखलाहट बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को धमकी से कुछ मिलने वाला नहीं है। पाकिस्तान सिर्फ गीदड़ की तरह धमकी दे रहा है, पाकिस्तान को भी पता है कि भारत कमजोर नहीं है, हर स्थिति का मुकाबला भारत कर सकता है। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान से सावधान रहने की जरूरत बताई है।

ये भी पढ़ें- अमित जोगी पर समीर पैकरा का तंज, कहा- प्रजातंत्र के मंदिर को अपवित्र…

फग्गन सिंह कुलस्ते के मुताबिक पीओके हमारा पहले से है, जब से देश आजाद हुआ है तभी से भारत का हिस्सा है।