केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल महाकौशल में तलाश रहे पर्यटन की संभावनाएं, योजनाओं को जल्द पूरा करने लगाएंगे पूरी शक्ति
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल महाकौशल में तलाश रहे पर्यटन की संभावनाएं, योजनाओं को जल्द पूरा करने लगाएंगे पूरी शक्ति
जबलपुर। मध्यप्रदेश के दमोह से सांसद चुने जाने के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री बनाए गए प्रहलाद पटेल का बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश खासकर जबलपुर के आसपास पर्यटन की संभावनाओं पर बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने इस क्षेत्र में काम करने की इच्छाशक्ति जताई है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, सभी ने एक स्वर में राहुल गांधी के अध्यक्ष बने
केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने नई जिम्मेदारी दी है, जो भी काम मोदी जी ने दिया है उसे समय सीमा में पूरा करना लक्ष्य है। जो भी योजनाएं होंगी वो जल्द पूरी होंगी । जबलपुर स्थित डुमना नेचर पार्क को वाइल्ड लाइफ के लिए मार्क करेगें। नर्मदा नदी की मार्केटिंग की होतीतो टूरिज्म को संभालना मुश्किल होता।
ये भी पढ़ें- पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 जवान 4 घायल, पुलिस का दावा 4-5 माओवादियों को भी लगी गोली..
बता दें कि जबलपुर के आसपास पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं । विश्व प्रसिध्द भेड़ाघाट के अलावा जबलपुर में नर्मदा नदी के कई घाट पर्यटन की दृष्टि से विकास की बांट जोह रहे हैं। वहीं संस्कारधानी में मदन महल जैसा ऐतिहासिक किला मौजूद है। डुमना में वन्य जीवों के लिए सुरक्षित पार्क जैसी कई संभानाएं मौजूद हैं।

Facebook



