कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार ने दिया इस्तीफा
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार ने दिया इस्तीफा
रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने निजी कारणों से इस पद से इस्तीफा दिया है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश के कई अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति भी इस्तीफा दे सकते हैं।
Read More: कांग्रेस की महिला नेत्री का विवादित बयान, कहा- आतंकवादी की तरह दिखते हैं नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र सराफ ने भी इस्तीफा दे दिया था। सुरेंद्र सराफ ने अपना इस्तीफा कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश स्थित माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने भी प्रदेश में सत्ता पलट होने के कुछ दिन बाद कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था।
Read More: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, समानता गिनाकर कहा- भाई हैं दोनों

Facebook



