केला तना से बनाई ढोल का वीडियो वायरल, बच्चों की मासूमियत ने मन मोहा
केला तना से बनाई ढोल का वीडियो वायरल, बच्चों की मासूमियत ने मन मोहा
दंतेवाड़ा। सोशल मीडिया में इन दिनों आदिवासी बच्चों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बच्चे ढोल बजा रहे है तो कुछ बच्चे ढोल बजाने वाले बच्चों के पीछे नाच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- हिंदी में समझ में ना आया हो तो उर्दू में समझाया जाएगा CAA,बीजेपी ने…
दरअसल बच्चे जो ढोल बजा रहे वो वास्तव में ढोल नहीं बल्कि केले का तना के भाग हैं। दरअसल बच्चे खेल-खले में आदिवासी संस्कृति को दोहरा रहे हैं। आदिवासी अपने तीज त्यौहारों, मडई मेलों में इस तरह ढोल बजाकर और नृत्य कर आयोजनों का आनंद उठाते हैं। ठीक इसी तर्ज पर खेल खेल में ये बच्चे कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Eelection 2020: मंत्री जीतू पटवारी ने किया कांग्रेस की जीत का…
बच्चे ढोलनुमा केले के तने को बजा रहे हैं, वे साथ ही अपने मुंह से धुन भी निकाल रहे है, इस धुन के साथ ही वे तो नाच रहे है साथ ही पीछे चल रहे बच्चे भी उनके कदम से कदम मिला रहे हैं।

Facebook



