बांध टूटने से गांव में घुसा पानी, प्रबंधन की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ की फसल भी हुई बर्बाद

बांध टूटने से गांव में घुसा पानी, प्रबंधन की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ की फसल भी हुई बर्बाद

बांध टूटने से गांव में घुसा पानी, प्रबंधन की लापरवाही से सैकड़ों एकड़ की फसल भी हुई बर्बाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: February 6, 2020 2:10 pm IST

सीधी । जिले के सारो गांव में स्थित बांध टूटने से सैकड़ों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है।

यह भी पढ़ें-कर्ज लेने वालों को नहीं मिली राहत, RBI ने महंगाई को लेकर कही ये बात…

सारो गांव के शैरी नाले से होकर गोपद गांव तक बांध का पानी पहुंच चुका है।

 ⁠

यह भी पढ़ें- ‘शाहीन बाग कहीं जलियावाला बाग न बन जाए, तो भी गोलियां खाने को तैयार…

ग्रामीणों की मानें तो सिंचाई विभाग की लापरवाही से बांध का गेट टूटा है। सूचना के बावजूद मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। वहीं खेतों से होता हुई भारी जलराशि गांव के घरों तक पहुंच गई है। चारों तरफ पानी भरने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।


लेखक के बारे में