बांध में उतराती मिली महिला की लाश, अन्य मामले में लापता युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज न करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

बांध में उतराती मिली महिला की लाश, अन्य मामले में लापता युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज न करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: March 8, 2020 9:32 am IST
बांध में उतराती मिली महिला की लाश, अन्य मामले में लापता युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज न करने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

सूरजपुर । ग्राम पंचयात देवीपुर बांध में उतराती लाश मिलने से सनसनी फैल गई और देखते ही देखते पूरा गांव बांध के पास पहुंच गया। गांव की ही रूपनी बाई जो की स्कूल में खाना बनती थी कल सुबह से ही घर से लापता थी ।

ये भी पढ़ें – YES बैंक को संकट से निकालने SBI का ये है प्लान, चेयरमैन रजनीश ने कह…

आज जब गांव के लोग बांध में नहाने गए तो उन्हें यहां तैरती लाश दिखी। लापता महिला के संबंध में जब परिजनों को सूचना दी गई तब उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस मौके जाँच में जुट गई है । पोस्टमार्टम आने के बाद कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है।

ये भी पढ़ें – आचार संहिता उल्लंघन मामले में BJP नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती…

वहीं सूरजपुर में ही एक लड़की की गुमशुदगी का मामले में सूचना के बाद भी प्रकरण दर्ज नहीं करने पर सरगुजा आईजी ने भटगांव TI को किया लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले में ASI और प्रधान आरक्षक को किया भी सस्पेंड कर दिया गया है। आईजी रतनलाल डांगी की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थिति है।