कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल

कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल

कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल
Modified Date: July 13, 2025 / 02:20 pm IST
Published Date: July 13, 2025 2:20 pm IST

श्रीनगर, 13 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आधार शिविर जा रहे अमरनाथ यात्रियों के काफिले की तीन बस रविवार को आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है तथा इस दुर्घटना में तीनों बस क्षतिग्रस्त हो गईं।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बसों के अन्य तीर्थयात्रियों को दूसरी बसों में ले जाया गया तथा काफिला यात्रा पर रवाना हो गया।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में