त्रिपुरा के उनाकोटि में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 10 लोग गिरफ्तार

त्रिपुरा के उनाकोटि में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 10 लोग गिरफ्तार

त्रिपुरा के उनाकोटि में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 10 लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 11, 2026 / 08:04 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:04 pm IST

अगरतला, 11 जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुमारघाट उपमंडल के सैदरपार में शनिवार को एक स्थानीय मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर हिंसा हुई थी।

पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हिंसा की किसी नयी घटना की सूचना नहीं है और अर्धसैनिक बल संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा के संबंध में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है तथा इंटरनेट सेवाएं फिलहाल निलंबित हैं। हम समय के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर प्रतिबंधों में ढील देने पर फैसला लिया जाएगा।’’

राय ने बताया कि झड़पों में चार पुलिसकर्मियों के अलावा छह नागरिक घायल हुए हैं।

कांग्रेस विधायक दल के नेता बिराजित सिन्हा ने आरोप लगाया कि उन्हें हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से रोका गया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम कल की झड़पों के बाद सैदरपार में प्रभावित ग्रामीणों से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हमें रोक दिया। मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं।’’

विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के जान-माल की रक्षा करने में विफल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब कुमारघाट जल रहा था, तब मुख्यमंत्री उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर में रोड शो करने में व्यस्त थे। उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।’’

वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने हिंसा की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की भूमिका की सराहना की।

भाषा सुमित नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में