कोलकाता हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ान प्रभावित

कोलकाता हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ान प्रभावित

कोलकाता हवाईअड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ान प्रभावित
Modified Date: February 12, 2025 / 05:36 pm IST
Published Date: February 12, 2025 5:36 pm IST

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) कोलकाता हवाई अड्डे पर बुधवार को घने कोहरे के कारण कम से कम दस उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यहां आने वाली उड़ानों में कोई विलंब नहीं हुआ क्योंकि विमानों के उतरते समय कम दृश्यता प्रक्रियाओं (एलवीपी) का पालन किया गया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कम दृश्यता प्रक्रियाओं (एलवीपी) को सुबह 3.40 बजे से लेकर सुबह 7.40 बजे तक लागू किया गया था।

 ⁠

कोलकाता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी), कम दृश्यता प्रक्रियाओं (एलवीपी) की घोषणा तब करता है जब दृश्यता 800 मीटर से कम हो जाती है। इसदौरान ‘फॉलो-मी’ वाहन विमानों को उनके स्टैंड तक पहुंचने के लिए निर्देशित करता है।

उन्होंने बताया कि एलवीपी के दौरान कोलकाता आने वाली 12 उड़ान और यहां से प्रस्थान करने वाली 26 उड़ान संचालित की गई।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि खराब मौसम के कारण न तो आने वाली और न ही जाने वाली कोई उड़ान रद्द की गई और न ही किसी को परिवर्तित किया गया। इस सर्दी में कई मौकों पर हवाईअड्डे पर घने कोहरे ने उड़ान संचालन को बाधित किया।

भाषा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में