IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना
IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना
IAS Transfer News || Image- IBC24 News File
नई दिल्ली: IAS Transfer News जम्मू कश्मीर एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां एक साथ कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में भी जारी किया है।
IAS Transfer News जारी आदेश के अनुसार, एक साथ साथ 10 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। साथ ही 4 जेकेएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उन्हें तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
बैच 2012 के आईएएस अधिकारी नवीन एसएल को स्थानांतरित करके नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव पद पर भेजा गया है। इससे पहले वह परिवहन विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही नागरिक उड्डयन आयुक्त का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अवनी लवासा को परिवहन विभाग में शासन सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
आदेश में देखें किसे कहां मिली नई पदस्थापना


Facebook



