chura poppy recovered in Jammu and Kashmir : जम्मू, नौ फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लिंक रोड पर नियमित गश्त के दौरान पुलिस की एक टीम ने मंगलवार रात को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के निवासी मोहम्मद जुनैद को पकड़ा, जो उन्हें देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में रेहमबल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र