एनआईए के दल ने मैसूरु में गुब्बारे के गैस सिलेंडर विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया

एनआईए के दल ने मैसूरु में गुब्बारे के गैस सिलेंडर विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 04:33 PM IST

बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने शुक्रवार को मैसूरु में उस स्थान का निरीक्षण किया जहां गुब्बारे के गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

यह विस्फोट बृहस्पतिवार शाम को मैसूर महल के पास हुआ था।

विस्फोट से गुब्बारे बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास में मौजूद चार अन्य लोग घायल हो गए।

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सलीम के रूप में हुई है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के दल ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई और घटनास्थल से जांच के लिए आवश्यक सामग्री भी एकत्र की।

उन्होंने लश्कर मोहल्ला में मृतक के साथ रहने वाले उनके दो साथियों से भी पूछताछ की।

संवाददाताओं से बात करते हुए राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि छोटे सामान बेचने वालों और छोटी वस्तु व्यापारियों की गतिविधियों की निगरानी या जांच के लिए कोई नियम नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि चूंकि पर्यटक अच्छी संख्या में आते हैं, इसलिए हम इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं।’

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा