नई दिल्ली । 10 lakh people will get employment रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका हैं। जल्द ही खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकलने वाली हैं। केद्र सरकार ने अगले डेढ़ साल से खाली 10 लाग पदों पर भर्ती के लिए निर्देश दिए थे। वहीं इसी विषय में जितेंद्र सिंह ने रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के द्वारा जारी जणगणना के आधार पर कहा 3 मार्च, 2011 तक केंद्रीय विभागों में तैनात कुल 30,87,278 कर्मचारियों में से 3,37,439 महीला कर्मचारी हैं।
Read more : हीरो के इस बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, महज इतने रूपए देकर ले जा सकते है घर
10 lakh people will get employment व्यय विभाग की वेतन अनुसंधान इकाई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में एक मार्च 2021 तक 40,35,203 स्वीकृत पद थे। जिनमें से करीब 9.79 लाख रिक्त थे और करीब 30,55,876 कर्मचारी पदों पर तैनात थे। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी लिखित जवाब के रूप में लोकसभा में दी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय विभागों में पदों पर नियुक्तियां संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है और यह एक सतत प्रक्रिया है।