मणिपुर में 10 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मणिपुर में 10 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

इम्फाल, 11 नवंबर (भाषा) मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी कृष्णातोम्बी सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कार रोकी और 279 ग्राम ब्राउन शुगर और 202 याबा गोलियां बरामद की। कार चालक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तेंगनौपाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश