इंफाल, आठ दिसंबर (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों ने 67 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट कर दी। पुलिस ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
सुरक्षा बलों, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार और शनिवार को यह अभियान चलाया।
पुलिस के बयान में कहा गया, “कांगपोकपी जिले के मकुई अशांग, लालोई, वाकोटफाई, चलजांग और आसपास के इलाकों की पहाड़ियों में 67 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट कर दी गई।”
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य की विभिन्न पहाड़ियों में अफीम की खेती को नष्ट करने के मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और राज्य सरकार के फैसले की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के ‘नशा मुक्त भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “मैं विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में अफीम की खेती को नष्ट करने को की गई त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए सरकार और राज्यपाल अजय भल्ला की सराहना करता हूं।”
सिंह ने कहा, “यह पहल प्रधानमंत्री के ‘नशा मुक्त भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और मणिपुर को इस राष्ट्रीय मिशन में सक्रिय योगदान करते देखना उत्साहजनक है। मैं अधिकारियों से राज्य के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसे अभियानों को जारी रखने का आग्रह करता हूं, ताकि कोई भी क्षेत्र मादक पदार्थों की गतिविधियों के लिए पनाहगाह न बन सके।”
भाषा खारी गोला
गोला