दिल्ली में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर; एक युवक की मौत और दो अन्य घायल

दिल्ली में कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर; एक युवक की मौत और दो अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 10:57 AM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 10:57 AM IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में सोमवार तड़के एक कार ने मोटरसाइकिल को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को घटना की सूचना तड़के चार बजकर 10 मिनट पर मिली।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, “एक क्षतिग्रस्त बुलेट मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी मिली जबकि दुर्घटना में शामिल लाल रंग की कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई मिली जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। इससे पता चलता है कि टक्कर काफी जोरदार थी।”

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मोटरसाइकिल सवार खुरेजी निवासी सहबाज (22) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे खुरेजी निवासी समीर (21) का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि संगम विहार निवासी कार चालक ऋषभ (28) भी घायल हो गया जिसका उपचार हेडगेवार अस्पताल में जारी है।

अधिकारी ने बताया कि ऋषभ के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, वाहनों की तकनीकी जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर ही घटनाक्रम स्पष्ट हो पाएगा।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के आधार पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण मौत होने से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। (कार चालक के) फरार साथी का पता लगाने के लिए जांच जारी है और यह भी पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है कि क्या दुर्घटना तेज गति से वाहन चलाने या किसी अन्य लापरवाही के कारण हुई।”

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और दुर्घटना प्रभावित सभी लोगों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या दुर्घटना के समय कार चालक नशे में था। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी