Sikkim Cloudburst: बादल फटने से भारी तबाही, सेना के 22 जवान समेत 82 लोग लापता, पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
10 people died due to cloud burst in Sikkim कुदरत के कहर से अब तक 10 की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है।
10 people died due to cloud burst in Sikkim
cloud burst in Sikkim : गंगटोक। सिक्किम में बादल फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। नॉर्थ सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस घटना में सेना के 22 जवान समेत 82 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं सेना के लापता 23 जवानों में से 1 को बचाया गया। कुदरत के कहर से अब तक 10 की मौत हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। पीएम मोदी ने सिक्किम के CM से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
cloud burst in Sikkim : दरअसल, नदी से लगे इलाके में ही आर्मी कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया और यहां खड़ी 41 गाड़ियां डूब गईं। आसपास के 4 हजार लोगों को 5 राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। बाढ़ की वजह से राज्य को देश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे NH-10 भी बह गया। इसकी वजह से आवागमन की सुविधा बंद हो गई है।
Spoke to Sikkim CM Shri @PSTamangGolay and took stock of the situation in the wake of the unfortunate natural calamity in parts of the state. Assured all possible support in addressing the challenge. I pray for the safety and well-being of all those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



