Uttarkashi Earthquake: एक बार फिर भूकंप से डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर इतनी रही तीव्रता, लोगों में खौफ का माहौल…

Earthquake In Uttarkashi उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जनपद मुख्यालय तथा मनेरी क्षेत्र में भूकंप महसूस किया गया।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 07:04 AM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 07:14 AM IST

Earthquake

Earthquake In Uttarkashi : उत्तरकाशी। उत्तराखंड उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जनपद मुख्यालय तथा मनेरी क्षेत्र में भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। बता दें कि यह भूकंप अलसुबह 3:49 बजे आया। जमीन के 5 किलोमीटर भीतर भूकंप का केंद्र था।

Read more: CG Weather Update: अब विदा लेगा मानसून! हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से सुहावना होगा मौसम, आज भी छाए रहेंगे बादल… 

फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। दरअसल इस वक्त पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में कई स्थानों पर दरार की वजह से दहशत है, ऐसे में भूकंप का भी आना लोगों के लिए और भी डर की वजह बन रहा है।

Read more: Shivraj Cabinet Faisle: जनजाति समुदाय के लोक कलाकारों को अब प्रतिमाह मिलेंगे 1500 रुपए, शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर… 

इस साल कई बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake In Uttarkashi : उत्तरकाशी में भूकंप के ये झटके इसी साल कई बार लग चुके हैं। इसी साल 7 अप्रैल 2023 को भी यहां भूकंप आया था। जानकारी के मुताबिक तब भूकंप की तीव्रता 3.0 रही थी। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय के नजदीक माण्डो गांव के जंगलों को बताया गया था। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर ये वो जिले हैं जहां भूकंप अक्सर आता रहता है। उत्तरकाशी जिले में लोगों ने एक साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp