Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश..! पिछले 24 घंटे में हो चुकी है इतने लोगों की मौत, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
Rajasthan Weather Update: राज्य में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई तथा रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
Weather Update
Rajasthan Weather Update : जयपुर। फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है तथा बीते 24 घंटे में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है। राज्य में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई तथा रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में रविवार को सल्लोपाट, आनंदपुरी, भुंगडा, कसारवाडी, कुशलगढ़ में बारिश जनित हादसों में चार महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। बीकानेर में एक मकान की दीवार गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उदयपुर में दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गई।
Rajasthan Weather Update : बांसवाड़ा के जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सल्लोपाट में झोपड़ी गिरने से स्वरूपी (60), आनंदपुरी में झोपड़ी गिरने से सन्तु ताबियार (68) और नदी के पानी में बहने से शिल्पा पटेल, भुंगडा में पानी में बह जाने से देवला मईडा (40), कसारवाडी में दीवार गिरने से सुगना लबाना (48), कुशलगढ में पुलिया पार करते समय बहने से कला कटारा (50), नाले में बह जाने से अमर सिंह डामोर और दिनेश गरासिया (45) की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बीकानेर के गुनगरान मोहल्ले में एक मकान की दीवार गिरने से 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई वहीं उदयपुर के खेरवाड़ा में दीवार ढहने से बबली देवी नामक एक महिला की जान चली गयी। तो वहीं राज्य में लगातार बारिश से जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। बारिश के कारण अनेक ट्रेन भी रद्द करनी पड़ी हैं।
इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार को भी सिरोही, पाली एवं डूंगरपुर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ओरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। इसी तरह जोधपुर एवं बीकानेर संभागों में भी बारिश का दौर अभी एक-दो दिन जारी रहने की संभावना है।

Facebook



