10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, 24 मार्च से शुरू होगा एग्जाम, इस राज्य के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, 24 मार्च से शुरू होगा एग्जाम! 10th-12th Board Exam will Start from March 24

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, 24 मार्च से शुरू होगा एग्जाम, इस राज्य के शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: February 10, 2022 7:13 pm IST

जयपुर: 10th-12th Board Exam कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था। लेकिन संक्रमण दर में कमी आने के बाद स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान सरकार ने 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी।

Read More: इस बार साड़ी में नजर आई उर्फी जावेद, लेकिन ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास, पूछा- ब्लाउज चोरी हो गया?

10th-12th Board Exam बता दें कि पहले ये परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने वाली थी। वहीं, राज्य सरकार ने पहले कोरोना के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। आरबीएसई परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सरकार ने कुछ बदलाव किया है।

 ⁠

Read More: OYO Hotel में दबिश देकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, 14 युवतियों सहित 34 लोग पकड़ाए आपत्तिजनक हालत में

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के केसों में कमी आ रही है। कोविड गाइडलाइंस तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजस्थान 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। बोर्ड परीक्षा कोरोना से प्रभावित नहीं होंगी।

Read More: हेयर कटिंग सैलून का ऐसा हॉट विज्ञापन, तस्वीरें और पोज देख कुछ और ही समझ बैठे लोग

शिक्षामंत्री ने कहा कि परीक्षाओं के सही और पारदर्शी संचालन के लिए रणनीति तैयार की गई। साथ ही प्रश्न पत्रों के वितरण, केंद्रों पर पहुंचाने व सुरक्षित रखने को लेकर भी मंथन हुआ। परीक्षा केंद्र, असंवेदनशील और संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के उपाय करने पर गहन चर्चा कर ली गई है। 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण /वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील/ अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी केंद्रों पर क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जायेंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी।

Read More: सीएम की घोषणा पर त्वरित अमल, औद्योगिक क्षेत्रों में OBC वर्ग के लिए आरक्षित किए जाएंगे 10 प्रतिशत जमीन,  अधिसूचना जारी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"