‘फिशरीज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ के तहत 12 स्टार्टअप चुने गये
‘फिशरीज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ के तहत 12 स्टार्टअप चुने गये
नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘फिशरीज स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ के तहत एक दर्जन स्टार्टअप का चयन किया गया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत चयनित स्टार्टअप को अपने नवाचारों को जारी रखने में मदद करने के लिए प्रत्येक को 2 लाख रुपये का नकद अनुदान प्रदान किया जाएगा।
विजेताओं को 10 जुलाई को तमिलनाडु के महाबलीपुरम में राष्ट्रीय मछली किसान दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि चयनित स्टार्टअप को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरषोत्तम रूपाला द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश माधव
माधव

Facebook



