सिवनी जिले में तीन नाबालिगों ने 12 साल की लड़के की हत्या की

सिवनी जिले में तीन नाबालिगों ने 12 साल की लड़के की हत्या की

सिवनी जिले में तीन नाबालिगों ने 12 साल की लड़के की हत्या की
Modified Date: May 15, 2023 / 09:14 pm IST
Published Date: May 15, 2023 9:14 pm IST

सिवनी, 15 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में तीन नाबालिग बच्चों द्वारा आपसी विवाद में 12 वर्षीय लड़के को अपने घर बुलाकर बेरहमी से उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर बाल अदालत में पेश किया है।

बरघाट थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर बरघाट थाना क्षेत्र के मगरकठा गांव में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपित तीन नाबालिग बच्चों ने वारदात को पेशेवर मुजरिमों की तरह अंजाम दिया। एक आरोपी की उम्र 16 साल है जबकि दो अन्य की आयु 14 व 11 साल है, जो सगे भाई भी हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का किसी बात को लेकर दीपांशु उर्फ दीपू भारद्वाज (12) से विवाद हुआ था। इसके बाद दीपू की हत्या की योजना बनाकर रविवार को तीनों आरोपियों ने सूने घर में उसे बुलाकर वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पहले तो साइकिल की चैन से दीपू का गला दबाया और फिर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया, मृतक के जोर से चिल्लाने पर एक आरोपी ने घर में रखे बकरे काटने के चाकू से दीपू के गले में वार कर दिया जिससे उसकी गर्दन कट गयी।

शर्मा ने बताया कि हत्या के बाद खून बहने पर आरोपियों ने प्लास्टिक की पन्नी में लाश को लपेट दिया। पड़ोसी महिला को वारदात की भनक लगने के डर से आरोपित घर के पास एक गिट्टी के ढेर में लाश से भरी बोरी को रखकर वहां से भाग निकले।

उन्होंने कहा कि बाद में महिला ने बोरी पर खून के निशान देखकर पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय में पेश किया है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन


लेखक के बारे में