Balrampur News: जब गांव की गलियों से एक साथ उठीं 6 अर्थियां, फूट-फूटकर रोया पूरा गांव, इस खौफनाक हादसे ने उजाड़ दी पूरी बस्ती
Balrampur News: जब गांव की गलियों से एक साथ उठीं 6 अर्थियां, फूट-फूटकर रोया पूरा गांव, इस खौफनाक हादसे ने उजाड़ दी पूरी बस्ती
Balrampur News/Image Source: IBC24
- एक ही गांव से उठीं 6 अर्थियां
- बलरामपुर कांप उठा
- सफर बना मौत का सफर
बलरामपुर: Balrampur News: बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव में उस समय दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक साथ छह शव गांव पहुंचे। यह दृश्य देखकर पूरा गांव रो पड़ा। इसके अलावा जिले के चार अन्य गांवों में भी एक-एक शव पहुंचा। इन सभी लोगों की मौत ओरसा पाठ में हुए बस हादसे में हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने शवों को उनके पैतृक गांवों में भिजवाया, जहां विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
एक ही गांव से उठीं 6 अर्थियां (Balrampur bus accident)
Balrampur News: 18 जनवरी को ये सभी लोग झारखंड के लोढ़ फॉल गांव में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए स्कूल बस से रवाना हुए थे। इसी दौरान ओरसा पाठ इलाके में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में छह लोग पीपरसोत गांव के निवासी थे, जबकि चार लोग अन्य गांवों से थे।
गांव में एक साथ जलीं 6 चिताएं (Orsa Path bus crash)
Balrampur News: आज जब प्रशासन द्वारा सभी मृतकों के शव उनके गांव लाए गए, तो पीपरसोत गांव में मातम पसर गया। एक साथ छह शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजन और ग्रामीण गहरे शोक में डूबे नजर आए।गांव में जब एक साथ छह चिताएं जलीं, तो माहौल बेहद भावुक हो गया। हर आंख नम थी और पूरे गांव ने अपने प्रियजनों को आंसुओं के साथ अंतिम विदाई दी। यह हादसा न सिर्फ परिवारों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक ऐसा ज़ख्म बन गया है, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें
- पति-पत्नी घर में रिकॉर्ड करते थे प्राइवेट वीडियो! हॉट फोटो डालकर पुरूषों को देते थे रोमांस का मौका, सेक्स रैकेट का जाल देख पुलिस के भी उड़ गए होश
- OBC आरक्षण पर सुप्रीम सुनवाई! ओबीसी को 27% या 14%? इस दिन तय होगा आरक्षण का फुल फार्मूला
- दरिंदें पति का खौफनाक कांड! पत्नी पूरी नहीं कर पाई ये डिमांड, तो नवविवाहिता को दे दी दर्दनाक मौत, जानकर उड़ गए लोगों के होश


Facebook


