रेलवे ट्रैक 12 वर्षीय बच्ची मृत मिली
रेलवे ट्रैक 12 वर्षीय बच्ची मृत मिली
फरीदाबाद (हरियाणा), 12 अगस्त (भाषा) फरीदाबाद में शौच के लिए बाहर गई 12 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। नाबालिग का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस ( फरीदाबाद) के पुलिस उपाधीक्षक सुधीर तनेजा ने कहा कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और विसरा रिपोर्ट जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेज दी गई है ।
उन्होंने कहा, ‘आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।’’
पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने दो अन्य भाई-बहनों के साथ अपनी मौसी के घर रह रही थी। पुलिस के अनुसार वह शौच के लिए निकली थी तथा जब वह एक घंटे के बाद भी नहीं लौटी, तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने कहा, ‘‘लड़की ट्रैक के पास मृत पाई गई।’’
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार

Facebook



