तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले आए

तेलंगाना में कोविड-19 के 129 नए मामले आए

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 09:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

हैदराबाद, 12 जून (भाषा) तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 129 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,94,458 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रामक रोग के कारण किसी की मौत नहीं होने से मरने वालों की संख्या 4,111 पर बनी हुई है। हैदराबाद में सबसे ज्यादा 104 मामले सामने आए।

रविवार को कुल 67 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 7,89,308 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि 1,039 मरीजों का इलाज चल रहा है।

रविवार को कुल 13,254 नमूनों की जांच हुई और अब तक कुल 3,51,63,097 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। मृत्यु दर 0.51 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 99.35 प्रतिशत है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश