ओडिशा : पांच लोकसभा सीटों पर 13 ‘करोड़पति’ उम्मीदवार मैदान में |

ओडिशा : पांच लोकसभा सीटों पर 13 ‘करोड़पति’ उम्मीदवार मैदान में

ओडिशा : पांच लोकसभा सीटों पर 13 ‘करोड़पति’ उम्मीदवार मैदान में

:   Modified Date:  May 12, 2024 / 08:37 PM IST, Published Date : May 12, 2024/8:37 pm IST

भुवनेश्वर, 12 मई (भाषा) ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों पर 20 मई को पांचवें चरण के तहत होने वाले चुनाव में 13 ‘करोड़पति’ उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों पर कुल 40 उम्मीदवार हैं। एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा सांसद और बोलांगीर सीट से भाजपा उम्मीदवार संगीता कुमारी सिंह देव सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 67.30 करोड़ रुपये है।

राज्य की अस्का, बारगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और सुंदरगढ़ लोकसभा सीटों और इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 35 विधानसभा क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होगा।

‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच’ द्वारा पेश रिपोर्ट के अनुसार, सिंह के बाद सुंदरगढ़ सीट से ताल ठोक रहे बीजद के दिलीप तिर्की की संपत्ति 12.26 करोड़ रुपये और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद जुएल ओरम की संपत्ति 8.63 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में नेशनल अपनी पार्टी की बारगढ़ उम्मीदवार देविका सिका (10,000 रुपये), बोलांगीर के निर्दलीय उम्मीदवार बलराम (30,000 रुपये) और एसयूसीआई के सुंदरगढ़ उम्मीदवार जस्टिन लुगुन (33,000 रुपये) शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 12 उम्मीदवारों (30 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की घोषणा की और उनमें से आठ पर गंभीर आरोप हैं। कुल 21 उम्मीदवार (52 प्रतिशत) स्नातक हैं या उच्च शैक्षिक योग्यता रखते हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)