Female air force officer raped:
नई दिल्ली : Rape in Fake NCC Camp: तमिलनाडु के कृष्णागिरी से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक फर्जी एनसीसी कैंप में 13 लड़कियों का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। महिला आयोग डीजीपी चेन्नई को निष्पक्ष, समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।
Rape in Fake NCC Camp: इसके अलावा महिला आयोग ने पुलिस और राज्य सरकार से तीन दिनों के अंदर इस मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक, बीते सोमवार को तमिलनाडु पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कृष्णागिरी में एक फर्जी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) शिविर चल रहा था। यहां एक दर्जन से ज्यादा लड़कियों का यौन शोषण किया गया।
पुलिस ने इस तथाकथित शिविर के आयोजक, स्कूल के प्रिंसिपल, दो शिक्षकों और एक संवाददाता समेत ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया है। स्कूल प्रशासन को यौन अपराधों के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचित करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश की।’
Rape in Fake NCC Camp: पुलिस के अनुसार, निजी स्कूल में कोई एनसीसी इकाई नहीं थी। एक समूह ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया था और दावा किया था कि इस तरह के शिविर की मेजबानी करने से वे इसके लिए पात्र हो जाएंगे। स्कूल प्रबंधन ने फर्जी समूह के साथ जुड़ने से पहले उसका बैकग्राउंड चेक नहीं किया। इसी महीने की शुरुआत में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में 17 लड़कियों सहित 41 छात्रों ने भाग लिया था। इस दौरान लड़कियों को पहली मंजिल पर स्कूल के सभागार में ठहराया गया, जबकि लड़कों को बेसमेंट पर रखा गया था। आरोपियों पर यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी एनसीसी कैंप के पीछे के समूह ने अन्य स्कूलों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए थे या नहीं। बता दें, यह मामला कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए भयानक बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में फैले आक्रोश के बीच सामने आया है।